धोइन्दा.
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता हैं कि समाज के कर्मठ वरिष्ठ समाजसेवी श्री चतुर्भुज पिता स्वर्गीय श्री मगन लाल जी जोशी (ग्राम. धोइन्दा) का आकस्किम निधन कल दिनांक 25 मार्च 2024 सोमवार को हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 26 मार्च 2024 मंगलवार को सुबह 8.00 बजे निज निवास जोशी मोहल्ला धोईन्दा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर धोईन्दा मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न होगा.
आप सर्वश्री बंशीलाल जोशी, कमलाशंकर जोशी के बडे भाई साहब एवं प्रकाश जोशी, कैलाश जोशी, देव कृष्ण जोशी, संजय जोशी, दीपक जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी इंदौर के समाजसेवक श्री नरेन्द्र भीमशंकर जी बागोरा (ग्राम. पिपरड़ा) ने पालीवाल वाणी को दी.