एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती नर्मदा बाई पुरोहित का निधन : अंतिम यात्रा कल

राजसमन्द Published by: Narendra Paliwal-Nanalal Joshi Updated Wed, 04 Aug 2021 09:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

तीरों का धायलां. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी तीरों का धायलां के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल पुरोहित (ऋषि) की धर्मपत्नी श्रीमती नर्मदा बाई पुरोहित का आज दिनांक 4 अगस्त 2021 को आकस्मिक दुखद निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 5 अगस्त 2021 को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास तीरों का धायलां. जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री ब्रह्मलीन शांतिलाल पुरोहित, सत्यनारायण पुरोहित, रमेश पुरोहित, भगवतीलाल पुरोहित की पूजनीय माता जी एवं उत्तम, ममता, सोनू, हर्षिता, भाविन, कमलेश, गुंजन, यशस्विनी, नंदिता की दादीजी और ब्रह्मलीन श्री जगन्नाथ जी बागोरा की सुपूत्री एवं भंवरलाल बागोरा, जमनालाल बागोरा, जगदीश बागोरा, प्रेमशंकर बागोरा (पिपली पोल-आमेट) की बहिन थी. उक्त जानकारी श्री शिवशंकर पालीवाल (ग्राम. तीरों का धायलां) ने पालीवाल वाणी को दी.

ये खबर भी पढ़े : शोक संदेश : मेनारिया समाज की श्रीमती दाखीबाई मेनारिया का निधन 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next