राजसमंद. पालीवाल समाज 24 श्रेणी खांखला के युवा समाजसेवी श्री विजय कुमार पिता श्री शंकरलाल जोशी (ग्राम खांखला) का आज दिनांक 11 जनवरी 2025 शनिवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 11 जनवरी 2025 शनिवार को प्रातः 11:00 बजे निज निवास से खांखला मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री गोपाल जोशी एवं रमेश जोशी के भतीजे थे.