एप डाउनलोड करें

मंडावर को सुंदर स्वच्छ बनाने का अभियान

राजसमन्द Published by: Mahaveer vyas Updated Thu, 23 Mar 2017 02:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मंडावर। राजसमंद जिले के भीम पंचायत समिति ग्राम पंचायत मंडावर में सरपंच प्यारी रावत के सानिध्य में डीआरजी टीम के प्रहलाद कुमार, पुरणलाल भाट, भगवती देवी, तारा मेवाड़ा व लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में मंडावर को खुले में शौच मुक्त बनाने के अभियान अंतिम दौर में चल रहा है। घर-घर जाकर शौचालय की आवश्यकताओं पर जानकारी देते हुए शौचालय बनाने की गति दी। टीम के द्वारा मंडावर, ढाक का चौड़ा, सिरोला, चतरपुरा में शौचालय की उपयोगिता तथा इससे होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया। सरपंच प्यारी रावत ने बताया कि मंडावर को सुन्दर स्वच्छ बनाने हेतु ग्रामवासी संकल्पित है। जल्द ही खुले में शौच मुक्त बनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रेरक प्रेम सिंह, सुमित्रा चौहान, जसवंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, चुन्ना सिंह, गणेश सिंह, राजेंद्र लौहार, बाबु सिंह, देवीलाल भाट आदि मौजूद थे।

www.paliwalwani.com

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next