रेगर मोहल्ले में नहीं होगी पानी की कील्लत
राजसमन्द। नगर परिषद के वार्ड नम्बर 8 के रेगर मोहल्ला बाबा रामदेव कॉलोनी में पेयजल की समस्या को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेशवरी ने कॉलोनी में हैण्डपंप की स्वीकृति जारी की और वार्डवासियों की पेयजल की समस्या का निराकरण किया। स्थानिय पार्षद राजकुमार पहाडिय़ा ने हेड़पंप की खुदाई शुरू करवाई। इस मोके पर वार्ड के नारायण लाल डडवाडिया, लक्ष्मण मौर्य, मोहन लाल रेगर, देवीलाल खटीक, हीरा लाल रेगर सहित वार्ड वासियो ने मंत्री किरण माहेशवरी का आभार व्यक्त किया।
राजसमंद- नगर परिषद के वार्ड नम्बर 8 में हैण्डपंप की खुदाई शुरू करवाते पार्षद राजकुमार पहाडिया। फोटो-सुरेश भाट