धोइंदा (राज.)। पालीवाल समाज धोइंदा के चुनाव 18 दिस. को संपन्न हुए। जिसमें 44 श्रेणी अखिल भारतीय मेवाड़ समाज गांव धोइंदा में हुए चुनाव में श्री रामचंद्र अंबालाल पालीवाल निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव प्रभारी श्री सुन्दरलाल दलीचंद जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया की गांव की सर्वसम्मति से श्री प्रकाश भेरूलाल जोशी को सचिव, श्री भगवतीलाल नारुलाल पालीवाल को कोषध्यक्ष, श्री हरिशंकर धनराज जोशी को बर्तन प्रभारी निर्विरोध निर्वाचित किये गए। इस अवसर पर सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने समाज विकास के लिए संपूर्ण सहयोग करने का संकलप लिया।
श्री सुंदरलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि समाजसेवी श्री भगवतीलाल पालीवाल द्वारा इनसे पहले के कार्यकाल में सचिव पद पर दी गई सराहनीय सेवाओ को देखते हुए इनको कोषाध्यक्ष पद का सृजन कर समाज सेवा देने हेतु निर्वाचित किया। निविरोध निर्वाचित होने पर पालवाल समाज में खुशी की लहर देखी गई वही दुसरी ओर बधाईयों का दौर भी खुब चला। हर किसी को इस बात की खुशी थी कि सभी जगह पदों को लेकर काफी गरमागर्मी रहती हो लेकिन धोइंदा गांव में सभी भाई चारे से मिलकर समाज उत्थान, शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए संकल्पित है। निविरोंध निर्वाचित होने पर सर्वश्री खमनोर पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष मुकेश राही, इंदौर समाज अध्यक्ष मुकेश जोशी, पालीवाल समाज मुंबई से चंद्रशेखर पालीवाल, बाबुलाल पालीवाल, नंदकिशोर पुरोहित, रोशन जोशी, नारायण जोशी, मांगीलाल पुरोहित मेनारिया समाज सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह ने हार्दिक बधाई दी।
Whatsapp no- 09039752406 *पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...*