एप डाउनलोड करें

चारभुजा में मातृ सम्मेलन का आयोजन

राजसमन्द Published by: Suresh bhatt Updated Sat, 01 Oct 2016 12:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चारभुजा । विधा भारती द्वारा संचालित विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विधालय चारभुजा में  को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता पुष्पा देवी दवे ने की वही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुनिता परिहार ने कहां कि बच्चे के सर्वागिक विकास मे मां की अहम भुमिका रहती है। बच्चे की प्रथम गुरू उसकी मां व प्रथम पाठशाला परिवार को बताया कार्यक्रम मे लगभग 30 माताओं ने भाग लिया। संस्था प्रधान लक्ष्मणसिह पंवार ने मां की महत्ता की विस्तरीत रूप से प्रकाश डाला एवं मातृशक्ति का आभार प्रकट किया। विद्यालय की बहिनों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। संचालन रतनलाल प्रजापत ने किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next