राजसमंद। भिक्षु बोधि स्थल में महिलाओं ने मुनि जतनमल स्वामी ने भ्रूण हत्या न करने का और ना करवाने का संकल्प लेकर स्वतन्त्रता दिवस का सच्चा स्वागत किया। मुनि जतनमल स्वामी एवं मुनि आानंद कुमार कालू के पावन सानिध्य में सोमवार को प्रवचन माला के तहत स्वतन्त्रता दिवस पर विषेश कार्यक्रम आयोजित किया गया।