राजसमंद। कावड़ यात्रा आयोजन समिति द्वारा आयोजित सावन महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय से मेवाड़ के अमरनाथ कहे जाने वाले बाबा परशुराम महादेव तक निकलने वाली कावड़ यात्रा सुबह आठ बजे गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से निकाली जाएगी जो जलचक्की, किशोरनगर, राजनगर सदर बाजार, सनवाड़, केलवाड़ा होती हुई परशुराम महादेव के लिए प्रस्थान करेगी। आयोजन समिति के गोतम स्वर्णकार ने बताया की क्षेत्र की खुशहाली एवं अ‘छी बारीश की कामना को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है। कावड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है कावड़ यात्रा में कुल एक सो पचास कावड़ धारी एवं सैकड़ो पैदल यात्री शामील होंगे। कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले कावड़ एवं पेदल यात्री महिला-पुरूषो का पंजीयन कराना आवश्यक होगा जिन पदयात्री का पंजीयन नही हुआ उनका मौके पर ही पंजीयन किया जाएगा। स्वर्णकार ने बताया की यात्रा का पहला पड़ाव गजपुर सामुदायक भवन में होगा जहा दोपहर का भोजन होगा, रात्रि विश्राम केलवाड़ा में होगा जहां रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में उदयपुर के त्रिलोक एण्ड पार्टी अपनी प्रस्तुतियां देगी। सोमवार सुबह सभी कावड़ो की सामुहीक रूप से मंगला आरती के पश्चात कावड़ एवं पद यात्री परशुराम महादेव के लिए रवाना होगे जो फुटा देवल पंहुचकर परशुराम महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा।
फोटो राज - राजसमंद। कावड़ यात्रा के आयोजन को लेकर कावड़ तैयार करते कार्यकर्ता।