चारभुजा । राजसमंद जिले के कुंवारिया निवासी एवं कर्नाटक राज्य विधान परिषद सदस्य लहरूसिंह सिरोया ने रविवार को प्रभु श्रीचारभुजानाथ के भोग आरती के दर्शन किए। पूजारी कन्हैयालाल राजावत व सत्यनारायण पंचोली ने सिरोया को चर्णामृत, केसर, ईत्र व पान बीड़ा भेंट कर समाधान किया। सिरायों ने प्रभु श्रीचारभुजानाथ मंदिर की परदक्षिणा कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। उन्होंने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि चारभुजा धार्मिक नगरी में विकास की स्थिति किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है जबकि धार्मिक स्थल होने से यहां विकास की प्रबल संभावनाएं है। उन्होंने क्षेत्र मे रोजगार के अवसर बढ़े इसके लिए आईटीआई कालेज व तकनिकी शिखा के लिए प्रयास होने चाहिए। क्षेत्र में किसी तरह के कल कारखाने नहीं होने से बेरोजगारों को रोजगार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। राज्य की राजनीति पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी के सभी भारत वाहिनी पार्टी से भाजपा को फायदा मिलेगा। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमितशाह की जोड़ी एक बार फिर सत्ता संभालने में कामयाब होगी। इस अवसर पर चारभुजा सरपंच नाथुलाल गुर्जर, मनोज वैष्णव, मांगीलाल चौहान, खुशहाल वैष्णव, पूर्व सरपंच हीरालाल गुर्जर, सोहनलाल विरावत मनमंदिर, मांगीलाल पंचोली, नारोतम पुरोहित, रमेश गुर्जर, नारायणलाल गुर्जर सहित कई लोग उपस्थित थे।
फोटो - चारभुजा । प्रभु श्रीचारभुजानाथ के दर्शन कर लौटते कर्नाटक राज्य विधान परिषद सदस्य लहरूसिंह सिरोया एवं अन्य।
हमारा सौभाग्य है...आपका साथ पाकर...धन्यवाद दिल से...✍️
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Suresh Bhat
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...