एप डाउनलोड करें

आचार्य महाप्रज्ञ का नवम महाप्रयाण दिवस समारोह पूर्वक मनाया

राजसमन्द Published by: suresh bhat Updated Mon, 23 Apr 2018 03:27 AM
विज्ञापन
आचार्य महाप्रज्ञ का नवम महाप्रयाण दिवस समारोह पूर्वक मनाया
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। भिक्षु बोधि स्थल में शासन मुनि जतनमल स्वामी लाडनूं एवं मुनि दर्शन कुमार के सानिध्य में तथा मुनि आनंद कुमार कालू दिशा निर्देशन में आचार्य महाप्रज्ञ का नवम महाप्रयाण दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुनि जतनमल स्वामी द्वारा महामंत्रोचार द्वारा हुआ। इसके बाद मुनि आनंद कुमार द्वारा श्रावक श्राविकाओं को सामूहिक एकाग्रता व तन्मयता के साथ ओउम् महाप्रज्ञाय नम: का जप अनुष्ठान करवाया गया। मुनि जतनमल स्वामी ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ महान कालजयी विचारक थे। जिनके विचार युगों एवं सदियों तक इस दुनियां को प्रकाशमान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ ने समूचे विश्व को अणुव्रत, प्रेक्षा ध्यान एवं जीवन विज्ञान के माध्यम से नई दिशा दी। मुनि दर्शन कुमार ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ ने उस दिन मौत पर प्रवचन दिए व इच्छा म्रत्यु को प्राप्त करके बिरले आचार्य कहलाए। समारोह संचालन करते हुए मुनि आनंद कुमार ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ के जीवन में दो विशेषताएं विलक्षण थी समर्पण और संकल्प। मुनि ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ मानवता की महान सेवा करके मानवता के मसीहा कहलाए। उन्हें आधुनिक युग के विवेकानंद व प्रेक्षा ध्यान व जीवन विज्ञान जैसी अमूल्य देन तथा बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी बताया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पूर्व सदस्या मंजू बड़ोला, वर्तमान सदस्या नीना कावडिय़ा, तेरापंथ कन्या मंडल पूर्व प्रभारी लता मादरेचा ने महाप्रज्ञ अभिवंदना गीत व आचार्य महाप्रज्ञ का व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सैंकड़ों श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट ✍️
*आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-*
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
*पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next