खमनोर। वीर प्रताप की रणभूमि खमनोर स्थित प्राचीन खेड़ा देवी माता मंदिर प्रांगण में युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ की खमनोर शाखा का शपथ ग्रहण समारोह समाज के प्रबुद्धजनों व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मौजूदगी में संपन्न हुआ। ब्रह्मशक्ति नवयुवक मंडल के युवाओं ने युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ की खमनोर शाखा का गठन कर विगत 6 वर्षों से सर्वब्राह्मण युवाओं को एकजुट करने के युवाब्रह्म शक्ति मेवाड़ के उद्देश्य को समाजहित में प्रेरणास्पद माना है व संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा व्यक्त की है।
वीर प्रताप की रणभूमि खमनोर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान खमनोर में आगामी 18 व 19 मई में होने वाले विशाल 24,44 श्रेणी पालीवाल सम्मेलन पर भी चर्चा करते हुए इसे भव्यता प्रदान करने हेतु गहन विचार मंथन किया गया। सर्वश्री वरिष्ठजनों में 24 श्रेणी पालीवाल समाज अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, भवानीशंकर कटारा, भगवतीलाल कटारा, भवानीशंकर जोशी, गोपाल कटारा, अनिल पालीवाल, गोपीलाल पालीवाल आदि की मौजूदगी में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित ने नवीन कार्यकारिणी को पद व जिम्मेदारी की शपथ दिलाई।
खमनोर कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष दीपक पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश पालीवाल, प्रशांत पुरोहित, उपाध्यक्ष प्रतीक कटारा, मुकेश पुरोहित, योगेश पालीवाल, तिलकेश कटारा, महासचिव निर्मल पालीवाल, सहसचिव निखिल पालीवाल, पंकज पालीवाल, गौरव पालीवाल, कोषाध्यक्ष सूरज कटारा, सह कोषाध्यक्ष सागर पालीवाल, महामंत्री बसंतीलाल पालीवाल, हरीश पालीवाल, सतीश पालीवाल, करण दवे, नितिन पालीवाल,खेलमंत्री अमित पालीवाल, चैतन्य पालीवाल, अंकित दवे,सांस्कृतिक मंत्री कपिल पालीवाल, नितेश पालीवाल, हार्दिक पालीवाल, कपिल पालीवाल, संगठन मंत्री गगन पुरोहित, नीलेश पालीवाल, मुकेश पालीवाल, प्रचार प्रसार मंत्री राकेश पुरोहित, भरत पालीवाल, मुकेश पालीवाल, मयूर पालीवाल, अल्पेश पालीवाल, कार्यालय प्रभारी तरुण पालीवाल, राकेश पालीवाल, राहुल पालीवाल, चेतन पालीवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी दीपक दवे को मनोनीत किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित ने संगठन ने द्वारा लगातार कराये जा रहे जनहित कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान कार्यक्रम ने 1601 यूनिट रक्तदान से प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसकी जमकर तारीफ हुई। कार्यक्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ के श्री सुरेश पालीवाल, प्रवक्ता श्री ओम पालीवाल, नाथद्वारा तहसील अध्यक्ष श्री शांतिलाल पालीवाल, श्री महेंद्र भारद्वाज आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत उदबोधन नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री दीपक पालीवाल ने देते हुए युवाओं से एकजुट होकर कार्य करने की बात कही व सभी अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के महामंत्री श्री भूपेंद्र पालीवाल, श्री भवानी जोशी, श्री मुरलीधर बागोरा, श्री प्रेम पालीवाल, श्री राजेश औदीच्य, श्री हेमंत जोशी सहित आसपास के गांवों में ओडन, उदयपुर, बड़ा भाणुजा, डिप्टी, धोइंदा, सुंदरचा, पीपरड़ा, बागोल, कांकरोली, आमेट, भाणा, तासोल सहित कई शाखाओं के कार्यकर्ता मौजूद थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-मुकेश पालीवाल, राजसमंद टाइम्स ✍
www.paliwalwani.com
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
Whatsapp no- 09039752406
*?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...*
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*