बागोल। पालीवाल समाज 44 श्रेणी बागोल की समाजसेविका श्रीमती रोडी देवी पति पंड़ित श्री कन्हैयालाल पुरोहित, छड़ीदार (ग्राम. बागोल) जिला राजसमंद का निधन 13 फरवरी 2018 को आकस्मिक स्वर्गवास हो जाने से पालीवाल समाज में शोक की लहर छा गई। आप सर्वश्री प्रेमशंकर, देवकीनंदन, पुरूषोत्तम की पूज्जनीय माताजी थी।
समाजसेविका श्रीमती रोडी देवी पुरोहित के निधन पर सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, श्री मामादेव जिर्णोद्ववार समिति, पालीवाल समाज 44 श्रेणी बिजनोल, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल, भैरूनाथ मनास मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुुप, महिला वाणी मंडल, मेनारिया युवा पत्रिका सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- नानालाल जोशी
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...