देवथड़ी। राजसमंद स्थित देवथड़ी भाजपा के कर्मठ भाजपा ग्रामीण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष श्री गोपालकृष्ण पालीवाल (देवथड़ी) को केंद्र सरकार द्वारा रेलवे में सलाहकार समिति मैं सदस्य मनोनित करने पर राजसमंद सांसद श्री हरिओम सिंह राठौर का आभार व्यक्त किया। श्री गोपालकृष्ण पालीवाल रेल्वे सलाहकार समिति में सदस्य मनोनित होने पर सर्वश्री राज्य वन्यजीव बोर्ड में सदस्य श्यामसुंदर पालीवाल, प्रभु प्रेम जी कन्हैयालाल पालीवाल महाराज, औंकार पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, गिरीश आमेटा, नर्मदाशंकर पालीवाल, कमलेश पालीवाल, धीरज पुरोहित, लीलालधर पालीवाल, शैलेन्द्र पालीवाल, लोकेश पुरोहित, राजु जोशी, भवानीशंकर पालीवाल, गणेश पालीवाल, राजेश जोशी, दर्शक पालीवाल, सानिध्य देवेन्द्र पालीवाल, सुरेश शिवनारायण पालीवाल, जीतु पालीवाल, धनराज पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, गोवर्धन पालीवाल, जगदीश पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल, पालीवाल, मोतीलाल पालीवाल सहित उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार की मुखिया वंसुधरा राजे सिंधिया, सासंद श्री हरिओम सिंह राठौर के प्रति आभार जताया। श्री गोपालकृष्ण पालीवाल रेल्वे सलाहकार समिति में सदस्य मनोनित होने पर पालीवाल वाणी समाचार सहित अनेक संगठनों से हार्दिक बधाई दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...