राजसमंद। चारभुजा स्थित रोकडिया हनुमान महंत स्वामी नारायणदास महाराज के देवलोक गमन पर सैवन्त्री स्थित रोकडिया हनुमान धाम पर तीन दिवसीय बड़ा भंडारा उत्सव संपन्न हुआ। स्वामी नारायणदास महाराज के बाद उत्तराधिकारी मौनी बाबा रामदास के नेतृत्व में प्रातः दस बजे महंत नारायणदास महाराज की प्रतिमा को रथ में विराजित कर बैण्ड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सेवन्त्री से प्रारंभ होकर कस्बे का भ्रमण करती हुई कीकाजी भागल होते हुए पुनः रामदरबार धाम पहुंची। शोभायात्रा में बारह भागलों के ग्रावासी शामिल हुए जिसमें महिलाएं गीत गाती चल रही थी। शोभायात्रा रामदरबार धाम पहुंचते के बाद पंच कुण्डिय महायज्ञ प्रारंभ हुआ। जिसमें आचार्य पण्डित उमेश द्विवेदी सहित 21 वेदपाठी ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ हवन आहुतियां सम्पन्न करवाई। यज्ञ में सात जोड़ों ने आहुतियां दी। मुख्य यजमान के रूप में महेशप्रताप चंद्रसिंह सोलंकी ने मय जोड़ा आहुतियां दी। इसी के साथ सर्वश्री अुर्जनसिंह, गणेशलाल विरावत, बाबुलाल सुथार, तिलकेश व मांगीलाल पालीवाल ने भी मय जोड़े यज्ञ वेदी में आहुतियां दी। उत्सव को लेकर आयोजन स्थल पर दो दिवसीय भजन संध्या का आयोजन किया। 30 जनवरी को महंत के मुख्य भंडारा व साधु संतों को विदाई एवं दक्षिणा व शुभ मुहूर्त में महन्त की मूर्ति स्थापना हुई। मूर्ति रामदरबार धाम के मोक्ष घाट एवं रोकडिया हनुमान धाम दोनों जगहों पर स्थापित होगी। उत्सव में भक्तो की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया। वहीं सेवन्त्री सरपंच विकास दवे, सोहनलाल पालीवाल, बंशीलाल टेलर, मुनिम नानालाल जैन, मोतीलाल पालीवाल, प्रकाश वैष्णव आदि व्यवस्थाओं में जुटे।
फोटो-राजसमंद। सैवन्त्री स्थित रोकडिया हनुमान धाम पर आयोजित भण्डारा उत्सव में यज्ञाहुति देते यजमान।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...