एप डाउनलोड करें

18 जनवरी को होगा सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन

राजसमन्द Published by: देवनारायण पालीवाल Updated Sat, 16 Dec 2017 07:28 PM
विज्ञापन
18 जनवरी को होगा सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी की पहल पर आयोजित होने वाला द्वितिय सामुहिक विवाह सम्मेलन 18 जनवरी को बालकृष्ण स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र कोठारी ने बताया पूर्व की भांति ईस बार भी जिले के विवाह योग्य बालक-बालिकाओं के हाथ पीले कर कन्या दान का भव्य आयोजन होगा। मंत्री माहेश्वरी के अनुसार गांव की बेटी को अपनी बैटी बनाकर विदा कने के संकल्प से जिले में सर्व समाज के लिए सामुहिक विवाह आयोजित करने की दूसरी बार पहल की है। कोठारी ने बताया कि ईस आयोजन को लेकर किए जाने वाले पजींयन विधायक कार्यालय100 फीट रोड़ पर शुरू हो चुका हैं। कोठारी ने बताया कि अब तक कई जोड़ो का पंजींयन हो चुका हैं पंजींयन पुर्ण नि:शुल्क हैं। सुबह 10 बजे से साय 5 बजे तक कार्यलय से आवेदन पत्र प्राप्त कर पंजीयन करा सकते हैं। विवाह योग्य बालक-बालिकाओं के विवाह से सम्बघित सम्पुर्ण जानकारी उपलब्घ हैं। विवाह पंजीयन अपने-अपने समाज द्वारा भी कराया जा सकता हैं आयोजन को लेकर सर्व समाज का समर्थन मिलर हा है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- देवनारायण पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next