राजसमंद। कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य एवं उद्यानिकी आदि के विभिन्न उद्यमों में वर्ष 2017-18 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ समूह को आत्मा परियोजना के तहत जिला स्तर पर पुरूस्कृत किए जाने के लिए संगठित समूह को पुरूस्कार देने का प्रावधान के तहत जिला स्तर पर प्रत्येक संगठित समूह को 20 हजार की राशि प्रदान की जाती है। उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा दिनेशकुमार जागा ने बताया कि समूह का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इसके लिए संबंधित समूहों को उनके द्वारा की गई समस्त गतिविधियों का प्रलेखन तैयार कर प्रस्ताव में समूह का नाम, स्थान, पंचायत समिति, गतिविधि का नाम, बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड, समूह के अध्यक्ष का मोबाईल नम्बर के साथ समूह के कार्य विवरण या उपलब्धि के अपेक्षित साक्ष्य, दस्तावेज, फोटोग्राफ आदि प्रमाण स्वरूप संलग्न कर संबंधित विभाग अथवा जनप्रतिनिधि अथवा सहायक कृषि अधिकारी की अभिशंषा के साथ 31 अगस्त तक भिजवाने होंगे। आत्मा दिनेशकुमार जागा ने पालीवाल वाणी को बताया कि जिले में पुरूस्कृत समूह का आत्मा योजना के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...