राजसमंद। पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार को स्काउट गाईड्स द्वारा शहर में रैली का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर वर्तमान के सबसे बड़े खतरे के प्रति शहरवासियों को जानकारी दी। सहायक शिविर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार गुर्जर ने बताया कि ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर एवं अभिरूचि शिविर के शिविरार्थियों ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। रैली को पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली बालकृष्ण स्टेडियम के सामने से शशि गेस्ट हाउस होती हुई जेके मोड़ से विद्यालय परिसर पहुंची। रैली का आयोजन स्काउट व गाइड तथा वन विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
www.paliwalwani.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...