एप डाउनलोड करें

शर्मनाक : बहू नहीं बन पाई एसडीएम (SDM) तो घर से निकाला..

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Sat, 31 Jul 2021 06:23 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

झुंझुनूं जिले में एक महिला के साथ ज्यादत्ती की खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपको भी ऐसी सोच पर हैरानी होगी। दरअसल झुंझुनूं की एक बेटी आरएएस नहीं बन पाई, तो सुसराल वालों ने बेटी को घर से ही निकाल दिया। जब आरएएस प्री पास कर ली थी, तो सुसराल पक्ष के लोगों ने रिश्ता किया था। बहू एसडीएम बन जाएगी, लेकिन नहीं बनी तो उस पर जुल्म शुरू कर दिए और मारपीट कर घर से ही निकाल दिया। बहू ने काफी प्रयास किए लेकिन, वह अधिकारी नहीं बन पाई।

झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नम्बर दो की ऊषा ने बताया कि उसने वर्ष 2013 में आरएएस प्री क्लीयर किया था। इस दौरान उसका रिश्ता बुगाला निवासी विकास कुमार के साथ हुआ था। विकास कुमार पॉलिटेक्निकल कॉलेज में व्याख्याता है। उन्हें लगा कि ऊषा जल्द ही आरएएस बन जाएगी। इसके बाद साल 2016 में दोनों की शादी हो गई। ऊषा ने बताया कि शादी के बाद आरएएस मैन्स हुई। इस परीक्षा में ऊषा कामयाब नहीं हो पाई। इसके के साथ ऊषा पर ताने शुरू हो गए। उसको ससुराल पक्ष के लोगों ने परेशान करना शुरू कर दिया। ऊषा को परेशान करने लगे। पति खुद लेक्चर हैं, वह भी कहने लगा कि अधिकारी नहीं बन पाई।

पिता जगदीश प्रसाद लोहरानिया ने बताया कि नवलगढ़ तहसील के बुगाला गांव के ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ युवती ने दहेज प्रताडऩा, घरेलू हिंसा व मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला दर्ज कराया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next