एप डाउनलोड करें

डॉ. मुकेश पालीवाल का चयन

राजस्थान Published by: sanjay paliwal Updated Sun, 13 Sep 2020 10:30 PM
विज्ञापन
डॉ. मुकेश पालीवाल का चयन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

फलोदी । पालीवाल समाज होपारड़ी-फलोदी के प्रसिद्व डॉ. मुकेश पालीवाल ब्रह्मलीन ओमप्रकाश पालीवाल धामट होपारडी (फलोदी) ने पांच वर्ष में एमबीबीएस (MBBS) कर विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन क्लियर में चयन हुआ। डॉ. मुकेश पालीवाल ने अपनी पढाई तजाकिस्तान दुशाबे रुस से की। डॉ. मुकेश पालीवाल की सफलता पर पालीवाल समाज में हर्ष की लहर छा गई वही कई संगठनों ने हार्दिक बधाई दी।

● क्‍यों जरूरी है एमसीआई परीक्षा : देश के बाहर के किसी चिकित्सा संस्थान से ‘प्राइमरी मेडिकल क्वालिफिकेशन' की डिग्री लेने वाला कोई नागरिक अगर एमसीआई में या किसी राज्य की चिकित्सा परिषद में प्रोविजनल या स्थायी रुप से पंजीकरण कराना चाहता है तो उसे एमसीआई द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स) एनबीई के माध्यम से संचालित जांच परीक्षा उत्तीर्ण करने की जरुरत होती है. यह जांच परीक्षा ‘फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन' (एफएमजीई) कहलाती है.

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sanjay Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next