एप डाउनलोड करें

RAJASTHAN : इस बार भी बिना आतिशबाजी के मनेगी दिवाली, पटाखों पर लगा बैन

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Sat, 02 Oct 2021 10:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पिछले साल की तरह इस साल भी दीपावली बिना आतिशबाजी के मनेगी। राजस्थान सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए आगामी 4 महीने तक के लिए आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने आदेश भी जारी कर दिए।

अगले साल 31 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध

आदेश में साफ लिखा है कि विशेषज्ञों की टीम ने कोविड 19 की तीसरी लहर आने की आशंका है। ऐसे में आतिशबाजी के धुंए से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है और श्वांस रोग में मरीजों के लिए खतरा पैदा होगा। इस लिहाज से 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक आतिशबाजी करने और आतिशबाजी के उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। राजस्थान के गृह विभाग की और से जारी आदेश में आतिशबाजी के लाइसेंस जारी करने वाले अधिकृत अधिकारियों को अस्थायी लाइसेंस जारी नहीं करने को कहा गया है।

यह भी पढ़े : खुशखबरी : सरकारी बैंक कर्मचारियों के फैमिली पेंशन को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिए

यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न

दिल्ली में लग हुआ है पटाखों पर प्रतिबंध

राजस्थान से पहले दिल्ली में भी पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी 2022 तक पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का मंगलवार को आदेश दिया था। आदेश के मुताबिक, कई विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी का अंदेशा है और पटाखों को फोड़कर बड़े पैमाने पर जश्न मनाने लिए बड़ी संख्या में लोग जमा होंगे, जिससे न सिर्फ सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन होगा, बल्कि वायु प्रदूषण का उच्च स्तर दिल्ली में गंभीर स्वास्थ्य मसलों का कारण बनेगा।

डीपीसीसी ने लगाया पूर्ण बैन

आदेश में कहा गया है कि वायु प्रदूषण और श्वसन संक्रमण के बीच अहम संबंध को देखते हुए, मौजूदा महामारी संकट की वजह से पटाखे फोड़ना लोगों के स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। डीपीसीसी ने आदेश में कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में एक जनवरी 2022 तक सभी तरह के पटाखे फोड़ने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।' डीपीसीसी ने जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों से कहा है कि वे निर्देशों पर अमल कराएं और दैनिक कार्रवाई रिपोर्ट जमा करें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next