एप डाउनलोड करें

राजस्थान : घर से भागे प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका के साथ ट्रेन के आगे कूदा, दोनों की दर्दनाक मौत

राजस्थान Published by: Pushplata Updated Thu, 08 Feb 2024 02:37 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रामदेवरा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। धार्मिक स्थली रामदेवरा के रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जैसलमेर पोकरण की तरफ से आ रही रणुजा एक्सप्रेस के आगे प्रेमी युगल कूद गया। घटना के बाद गार्ड ने ट्रेन को रोक और उसमें दोनों के शव रखकर रामदेवरा लेकर आया। 

घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। हेड कांस्टेबल गोविंदराम ने बताया कि लड़के का नाम धनराज पुत्र परसाराम है और वह नागौर के रूपसर का रहने वाला है। वहीं, उसकी प्रेमिका नाबालिग है, उसकी उम्र करीब 17 साल है। दोनों घर से भाग गए थे, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने नागौर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर रामदेवरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतकों के परिजनों से बात करने की कोशिश कर रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next