एप डाउनलोड करें

राजस्थान दे रहा बुजुर्गों को सबसे अच्छा जीवन जीने का अवसर

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Thu, 12 Aug 2021 08:59 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देश में बुजुर्गों को सबसे अच्छा जीवन जीने का अवसर राजस्थान दे रहा है। वहीं, बुजुर्गों की कम आबादी वाले राज्यों में से हिमाचल प्रदेश सबसे ऊपर है। पूर्वोत्तर के राज्यों में मिजोरम  सर्वश्रेष्ठ पाया गया है।

केंद्रशासित प्रदेशों में जहां चंडीगढ़  सबसे आगे रहा, वहीं दिल्ली को अंडमान निकोबार से भी पीछे स्थान मिला। यह दावा प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रिपोर्ट में किया गया है।

रिपोर्ट को जारी करने वाली परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय के अनुसार बुजुर्गों के जीवन स्तर को मापने के लिए इंस्टीट्यूट फॉर कंपीटीटिवनेस द्वारा विभिन्न मानकों के इंडेक्स बनाए गए।

इनका लक्ष्य उनके जीवन से जुड़े ऐसे पहलू जांचना था, जो अब तक अध्ययन का केंद्र नहीं रहे हैं। इनमें राज्यवार बुजुर्ग होती आबादी का पैटर्न, उनकी दिक्कतों आदि को समझा गया। वित्तीय, सामाजिक, स्वास्थ्य और आय के जरिए जीवन के स्तर को निर्धारित किया गया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next