एप डाउनलोड करें

होली की पूर्व संध्या पर झालावाड़ में पांच लोगों को डंपर से कुचलकर मौत के घाट उतारा

राजस्थान Published by: paliwalwani Updated Sun, 24 Mar 2024 02:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल दहला देने वाला हत्याकांड

  1. जघन्य हत्याकांड के बाद गांव में सन्नाटा पसरा

    घटना के बाद गांव में हालात तनाव पूर्ण बने हुए है. होली के मौके पर ऐसे जघन्य हत्याकांड से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है. इधर, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.घटना में मृतक धीरप सिंह, भारत सिंह दोनों सगे भाई है. वहीं, गोवर्धन सिंह भारत सिंह का काका है. तूफान सिंह गांव का ही रहने वाला है. बालू सिंह धीरज सिंह का भांजा है, जो उनके यहां काम करता था.

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले में होली के मौके पर 5 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. डंपर चालक ने बाइक सवार पांच लोगों को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. होली (Holi) की पूर्व संध्या पर राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar of Rajasthan) जिले में आपसी झगड़े के बाद पांच लोगों को डंपर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि हत्या के शिकार हुए पांचों लोग झगड़े के बाद बाइक से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे थे. उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उनको डंपर के नीचे रौंद डाला.

इसमें पांचों की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं हालात के मद्देनजर भारी पुलिस जाब्ता वहां पहुंच गया. बहरहाल वहां तनाव के हालात बने हुए हैं.

पुलिस के अनुसार यह सामूहिक हत्याकांड झालावाड़ जिले के पगारिया थाना इलाके में शनिवार देर रात को हुआ. वहां के बिनायगा गांव के पास दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान झगड़ा काफी बढ़ गया.

उसके बाद एक पक्ष के पांच लोग दो बाइक पर सवार होकर इस संबंध में केस दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने जा रहे थे. उसी दौरान दूसरे पक्ष के दो लोग डंपर लेकर उनके पीछे दौड़े और पांचों को कुचल डाला. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

एक ही परिवार के हैं मृतक

घटना में मृतक धीरप सिंह, भारत सिंह दोनों सगे भाई है. वहीं, गोवर्धन सिंह भारत सिंह का काका है. तूफान सिंह गांव का ही रहने वाला है. बालू सिंह धीरज सिंह का भांजा है, जो उनके यहां काम करता था.

इलाके में सनसनी फैल गई : भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा 

वारदात की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और वहां भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर स्थानीय पुलिस थाने समेत एएसपी और भवानी मंडी सर्किल के आधा दर्जन थानों का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा.

पुलिस ने तत्काल शवों को अपने कब्जे में ले लिया और उनको स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हालात को देखते हुए अन्य आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पूरे मामले को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है

बहरहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर अलर्ट मोड पर है. मृतकों की शिनाख्तगी भारत सिंह, वीरप सिंह, तूफान सिंह, गोवर्धन सिंह और बालू सिंह के रूप में हुई है. इस मामले में दो आरोपियों के डूंगर सिंह और रणजीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

झगड़े की मूल वजह क्या थी इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ग्रामीणों और अन्य लोगों से पूरे मामले का फीडबैक लेने में जुटी है. वारदात के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है. पुलिस पूरे हालात पर बारिकी से नजर रखे हुए है. मामला थोड़ा शांत होने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जाएगी.

यह था मामला

पगारिया थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पगारिया थाने क्षेत्र के विनायगा गांव निवासी रणजीत सिंह व डूंगर सिंह दोनों भारत सिंह की चाय की दुकान पर कुछ सामान लेने आए थे, इसी दौरान शराब के नशे में कहासुनी हो गई. भारत सिंह ने अपने पिता नारायण सिंह व अन्य को फोन लगाया. 

इस पर उन्होंने लड़ाई झगड़ा करने की बजाई पगारिया थाने में मामला दर्ज करने का निर्णय लिया. इसके बाद दो बाइक पर सवार होकर पांच लोग रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे थे. इसी दौरान विनयगा गांव के ही रणजीत सिंह व डूंगर सिंह ने थाने पर जाने से पहले उन्हें रास्ते में ही पीछे से डंपर से कुचल दिया. इससे भारत सिंह (22), धीरपसिंह (20) पुत्र नारायण सिंह, तूफान सिंह (33), गोवर्धन सिंह (28) और बालू सिंह(22) की मौके पर ही मौत हो गई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next