1.अजमेर -कोटा (नसीराबाद-जलिन्द्री) 145 किलोमीटर = 50 करोड़ 01 लाख रुपए
2. पुष्कर -मेड़ता 59 किलोमीटर = 50 करोड़ 01 लाख रुपये
3. अजमेर(नसीराबाद) -सवाई माधोपुर वाया टोंक 165 किलोमीटर= 100 करोड़ 01 लाख रुपए
4. बांगड़ग्राम -रास 27.8 किलोमीटर = 2 करोड़ रुपये
5. रतलाम- डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा 176.47 किलोमीटर= 150 करोड़ रुपये
6. तिरंगा हिल -आबू रोड वाया अंबाजी 89.38 किलोमीटर =300 करोड़ रुपए
7. नीमच -बड़ी सादड़ी 48 किलोमीटर= 100 करोड़ रुपये
1. अजमेर- चित्तौड़गढ़ उदयपुर ( 300 किलोमीटर) उदयपुर से उमरा( 11 किलोमीटर) तक विस्तार तथा मावली- बड़ी सादड़ी 82.08 किलोमीटर हेतु आधारभूत अशोधन (मोडिफिकेशन) कार्य हेतु= 50 करोड़ रुपये
2. मारवाड़ -मावली 152 किलोमीटर= 75 करोड़ रुपये
1. आबूरोड- सारोत्रा रोड 23.12 किलोमीटर पैच डबलिंग= 01 करोड़ रुपये
2. स्वरूपगंज- आबू रोड 25.36 किलोमीटर पैच डबिंग = 01 करोड रुपए
3. सरोत्रा रोड- करजोड़ा 23.59 किलोमीटर पैच डबलिंग= 01 करोड रुपए
4. रानी- केशवगंज 59.5 किलोमीटर= 10 लाख रुपये
5. अजमेर - बांगड़ग्राम 48.43 किलोमीटर= 01 करोड रुपए
6. गुड़िया- मारवाड़ 43.5 किलोमीटर और करजोड़ा - पालनपुर 5.4 किलोमीटर= 05 लाख रुपये
7. बांगड़ग्राम -गुड़िया 47 किलोमीटर पैच डबलिंग= 01 करोड रुपए
8. रानी- मारवाड़ जंक्शन 54.50 किलोमीटर पैच डबलिंग= 2.97 लाख रुपये
9. अजमेर- चित्तौड़गढ़ 186 किलोमीटर = 105 करोड़ रुपये
1. बांगड़ग्राम - रास खंड व रास- श्री सीमेंट साइडिंग एक करोड़ 50 लाख रुपए
2. नाथद्वारा नाथद्वारा टाउन नई लाइन का विद्युतीकरण 4 करोड़ 17 लाख 50 हजार रुपये
3. 3000 मेट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करने के लिए भिनवालिया- पालनपुर खंड के लिए विद्युत कर्षण प्रणाली का उन्नयन(अपग्रेड) कार्य हेतु 37 करोड़ 25 लाख रुपये
4. चित्तौड़गढ़ -उदयपुर खंड के लिए विद्युत कर्षण प्रणाली का उन्नयन कार्य हेतु 17 करोड़ 74 लाख रुपए
उदयपुर सिटी -बड़ी लाइन ए श्रेणी दुर्घटना सहायता रेलगाड़ी हेतु 10 लाख रुपए
मदार -पालनपुर खंड पर समपार फाटक संख्या 132 के बदले दो लेन का ऊपरी सड़क पुल निर्माण हेतु 5 करोड रुपए
मदार -पालनपुर खंड पर 07 विभिन्न समपार फाटकों के बदले दो लेने वाले ऊपरी सड़क पुलों हेतु 6 करोड रुपए
मदार- पालनपुर खंड पर 03 विभिन्न समपार फाटकों के बदले चार लेन वाले ऊपरी सड़क पुलों हेतु 5 करोड रुपए
रानी -केशवगंज व स्वरूपगंज- पालनपुर खंड पर 43 विभिन्न समपार फाटकों के बदले निचले सड़क पुल (RUB) हेतु 10 लाख रुपये
उदयपुर- हिम्मतनगर खंड पर 52 विभिन्न समपार फाटकों पर निकले सड़क पुल(RUB) हेतु 5 करोड रुपए
अजमेर मंडल पर 65 विभिन्न समपार फाटकों पर निकले सड़क पुल (RUB) हेतु 10 करोड़ रुपये
अजमेर मंडल पर 06 विभिन्न समपार फाटकों के बदले भूमिगत सबवे सहित ऊपरी सड़क पुल (ROB) हेतु 10 करोड रुपए
उत्तर पश्चिम रेलवे को 9714 करोड़ का आवंटन गत वर्ष की तुलना में 12.47 प्रतिशत अधिक का प्रावधान नई रेल लाइन, संरक्षा तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित दिनाकं 01.02.2023 को प्रस्तुत बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को रेल परियोजनाएं, यात्री सुविधाओं, संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे को वर्ष 2024-25 के बजट में 9714.28 करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं जो कि गत वर्ष के 8636.85 करोड़ रूपए की तुलना में 12.47 प्रतिशत अधिक है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ के दिशा निर्देश में उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलवे का आधारभूत ढ़ांचे को मजबूत बनाने, रेल संरक्षा तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया हैं। वर्ष 2024-25 के बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए नई रेल लाइनों के निर्माण, दोहरीकरण, यात्री सुविधाओं, ट्रैक अनुरक्षण, सड़क सुरक्षा के लिए रोड़ ओवर ब्रिज व रोड़ अण्डर ब्रिज का निर्माण आदि कार्यों के लिए अधिक बजट आवंटित किया गया है।
संरक्षा के लिये इस वर्ष बजट में 1625 करोड रूपए से अधिक का प्रावधान किया गया है। संरक्षा के अहम मद ट्रेक नवीनीकरण के लिए 700 करोड, रोड ओवर ब्रिज तथा रोड अण्डर ब्रिज (ROBs/RUBs) के लिये 585 करोड, सिगनल व दूरसंचार से सम्बंधित कार्यों के लिये 261 करोड, ब्रिज कार्यों के लिए 52 करोड़ एवं समपार फाटकों पर संरक्षा कार्योंं हेतु 28 करोड रूपए का आवंटन किया गया है।
यात्री सुविधाओं के मद पर उत्तर पश्चिम रेलवे को इस वर्ष 750 करोड रूपए का आवंटन किया गया है। इस मद में स्टेशनों के पुनर्विकास, लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफार्म का उन्नयन, स्टेशनों पर प्रकाश व्यवस्था, कोच गाइडेंस बोर्ड, कम्प्यूटर आधारित उद्घोषणा प्रणाली इत्यादि के कार्य किए जायेंगे। अधिक बजट आवंटन से यात्री सुविधाओं के लिये किये जा रहे कार्यों को गति प्राप्त होगी तथा इस मद में नए कार्यों को भी सम्मलित किया जा सकेगा।
रेलवे पर आधारभूत अवसंरचना (infrastructure) को सुदृढ़ करने के लिए जिनमें नई लाइने, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन के कार्य जो प्रगति पर है उनके लिए भी पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है, ताकि इनकों गति प्रदान की जा सकें। बजट में नई लाइनों के लिए 1438 करोड, आमान परिवर्तन के लिए 129 करोड तथा दोहरीकरण के लिए 925 करोड रूपए के बजट का आवंटन किया गया है।
इसके साथ ही यातायात सुविधाओं के लिए 206 करोड, रोलिंग स्टॉक के लिए 26 करोड, कर्मचारी कल्याण के लिए 31 करोड रूपए का बजट आवंटन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में प्रगति पर कार्यों के लिये बजट आवंटन
1. दौसा-गंगापुरसिटी (92.67 किमी) 300 करोड़
2. रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा (176.47 किमी) 150 करोड़
3. अजमेर-कोटा (नसीराबाद-जालिन्द्री) (145 किमी) 50 करोड़
4. पुष्कर-मेडता (59 किमी) 50 करोड़
5.अजमेर (नसीराबाद) सवाईमाधोपुर (चौथकाबरवाडा) वायाटोंक (145किमी) 100 करोड़
6. तारंगाहिल-आबूरोड़ वाया अंबाजी (89.39 किमी) 300 करोड़
7. नीमच-बड़ी सादड़ी (48.30 किमी) 100 करोड
8. गुढ़ा-ठठाना मीठडी परीक्षण ट्रैक प्रथम फेज (25 किमी) 120 करोड
9. परीक्षण ट्रैक द्वितीय फेज (34 किमी) 250 करोड
1. फुलेरा-डेगाना (108.75 किमी) 240 सुविधाएं प्रदान की जा सकेगी।