एप डाउनलोड करें

पति नर्स के प्यार में हुआ पागल : पति और प्रेमिका समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Mon, 28 Feb 2022 08:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नागौर :  राजस्थान के नागौर जिले में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक नर्स के प्यार (Love) में इस कदर पागल हो गया कि उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया. पीड़ित पत्नी का आरोप है कि पति ने सभी हदें पार करते हुये उसके सामने ही अपनी प्रेमिका से संबंध बनाये. उसने जब इसका विरोध किया तो पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर उससे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. इस पर पीड़ित पत्नी ने अब पुलिस की शरण ली है. इस संबंध में खींवसर थाने में पति और उसकी प्रेमिका के समेत 4 लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार 12 साल पहले उसकी शादी धनारी निवासी हरेंद्र डूडी के साथ हुई थी. उनके दो बेटे हैं. इनमें एक 10 साल का और दूसरा तीन साल का है. पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह बीते 5 बरस से अपने पति के साथ बीकानेर में रहती है. वहां उसका पति हरेंद्र क्लिनिक चलाता है.

पति को समझाने की कोशिश की तो पीटा

पीड़िता का आरोप है कि उसके क्लिनिक में 26 साल की युवती नर्स का काम करती है. हरेन्द्र और उस नर्स के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसे जब इस बात का पता चला तो उसने पति को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह समझने की बजाय उससे मारपीट करने पर उतारू हो गया. उसके बाद वे नर्स को घर पर लाने लग गया.

पहले नर्स को घर लाया फिर पत्नी के सामने बनाए रिलेशन

पीड़िता का आरोप है कि करीब एक महीने पहले हरेन्द्र अपनी प्रेमिका को घर लेकर आया. हरेन्द्र ने उसको बताया कि उसने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली है. उसके बाद वो नर्स उनके घर में रहने लगी. इस दौरान उन दोनों उसके सामने ही कई बार संबंध बनाये. इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई.

पीड़िता का आरोप पति की प्रेमिका ने गहने भी छीन लिये

25 फरवरी 2022 की रात हरेंद्र ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसे बुरी तरह मारा. पति और उसकी प्रेमिका ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इस पर वह वहां से किसी तरह से बच बचाकर भागी और अपने पिता को घटना की जानकारी दी. पीड़िता का कहना है कि पति की प्रेमिका ने उससे उसके गहने भी छीन लिये. उसके बाद वह अपने पिता के घर नागौर जिले में स्थित गांव आ गई.

धापू ने बताया कि अभी एक महीने पहले हरेंद्र नर्स संदीप कौर को उसके घर में ले आया. हरेंद्र ने धापू को बताया कि उसने संदीप कौर से शादी कर ली है. इसके बाद वो संदीप कौर उनके साथ घर में ही रहने लगी. पीड़िता का आरोप है कि उसके सामने दोनों ने कई बार रिलेशन बनाए. धापू ने इसका विरोध किया. 25 फरवरी 2022 की रात हरेंद्र और संदीप कौर ने मिलकर जबरदस्त मारपीट की. उसे धमकाया कि आज तेरी जिंदगी की आखिरी रात है, तुझे जान से मार देंगे. इसके बाद पीड़िता जैसे-तैसे बचकर कर वहां से निकली और पिता को फोन किया. पीड़िता का आरोप है कि संदीप कौर ने उसके सारे गहने छीन लिए.

पति और उसकी प्रेमिका समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़िता का कहना है कि हरेंद्र और उसकी प्रेमिका उस पर तलाक देने के लिये दबाव बना रहे हैं. इससे तंग आकर पीड़िता ने बीकानेर में पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसके साथ ही पति की प्रेमिका नर्स के पिता और भाई को भी आरोपी बनाया है. बीकानेर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इसकी जीरो नंबर की एफआईआर नागौर के खींवसर थाने भेज दी है. खींवसर पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next