अजमेर में एक मां ने ही अपने बेटे व उसके दोस्त को बांधकर अर्धनग्न कर दिया। फिर जमकर पीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है। बेटे और उसके दोस्त के द्वारा की गई चोरी व नशे से परेशान होकर मां ने दोनों की धुलाई कर दी। बाद में परिजनों ने दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद आदर्श नगर थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अब मामले में दोनों आरोपियों को चोरी के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।
आदर्श नगर थाना अधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि मारपीट का वीडियो आदर्श नगर थाना क्षेत्र के बड़लिया क्षेत्र का है। इसमें 2 लड़कों को उनके परिजन अर्धनग्न अवस्था में बांधकर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। थाना अधिकारी ने बताया कि मां की ओर से मारने का कारण था कि उसका बेटा नारायण सिंह (25) और दोस्त ख्याल सिंह (25) आदतन नशेड़ी है। चोरी सहित मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिससे परेशान होकर मां ने 4 जुलाई को अपने बेटे नारायण और उसके दोस्त ख्याल की धुलाई कर दी। बाद में मां की ओर से आदर्श नगर थाने में दोनों से परेशान होकर मारपीट, चोरी और नशा करने का मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। अब उस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। हालांकि मारपीट के संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।
आदर्श नगर थाना अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पालड़ा गांव में स्थित ब्रिज बनाने के काम में आने वाली प्लेट के गोदाम में नारायण सिंह और ख्याल सिंह द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके बाद आरोपी नारायण सिंह के परिजनों को इसकी जानकारी मिल गई। नारायण सिंह की मां और परिजनों ने उसकी और उसके दोस्त की धुलाई कर दी।
थानाअधिकारी ने बताया कि पालरा गांव में स्थित गोदाम में हुई चोरी की वारदात के मामले में गोदाम मालिक ने चोरी का मुकदमा आदर्श नगर थाने में दर्ज करवाया है। जिसमें उसने बताया कि चोरों द्वारा उसके गोदाम से ब्रिज बनाने के काम आने वाली 5 टन प्लेट चोरी कर चोर फरार हो गए हैं। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।