एप डाउनलोड करें

पालीवाल ब्राह्मण समाज की धरोहरो के संरक्षण के लिए यादगार मूहिम की शुरुआत

राजस्थान Published by: sanjay paliwal Updated Wed, 15 Jan 2020 11:32 AM
विज्ञापन
पालीवाल ब्राह्मण समाज की धरोहरो के संरक्षण के लिए यादगार मूहिम की शुरुआत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कुलधरा। पालीवाल ब्राह्मण समाज जैसलमेर की दबंग, ऊर्जावान समाजसेविका, राजस्थान ब्राह्मण मंडल की प्रदेश महासचिव श्रीमती सरोज किशन कुमार पालीवाल, पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर के ऊर्जावाल समासजेवी श्री दिनेश चंद्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पिछले साल कुछ पलों को कैद करने की इच्छा शक्ति ने यादगार मुहिम की शुरूआत 31 दिसंबर 2019 को जैसलमेर पालीवाल समाज भवन में अनेक क्षेत्र से पधारे समाजजन और पालीवाल ब्राह्मण समाज की परित्यक्त विस्थापित पडी असंरक्षित धरोहरो के संरक्षण के बारे में संकल्पबद्ध नजर आए। 31 दिसंबर को काठौडी, कुलधरा, खाबा गांव का भ्रमण कर निरिक्षण किया तथा वहाँ की बारीकी से जानकारी ली...।

paliwalwani

नववर्ष 1 जनवरी 2020 को धनुवा गाँव में संरक्षण के लिए संकल्पित होने के लिए धनुवा गांव के राधाकृष्ण मंदिर मे बैठक करके चर्चा करके संगठित होकर धरोहरो के संरक्षण के लिए समूह गठित कर विधिवत पंजीयन करवा कर मूहिम को गति देने पर सहमति बनी व देश भर से समाज बंधु को इस मूहिम से जोडे जाने की प्रक्रिया सदस्यता अभियान शुरू किए जाने का निर्णय हुआ। इस आयोजन में अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ के प्रतिनिधि संघ के कोषाध्यक्ष श्री मनोज पालीवाल-भुज से तथा उत्तरप्रदेश मैनपुरी से श्री संजीव पालीवाल, हरियाणा रेवाडी से श्री संजय पालीवाल, मैवाड उदयपुर से 45 सदस्यीय समाजजनो का दल उदयपुर समाज के उपाध्यक्ष श्री कृष्णचन्द्र पुरोहित व पुरूषोत्तम पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल के नेतृत्व में समाज बंधु तथा महिला प्रकोष्ठ मंत्री मंजू पालीवाल, उपाध्यक्ष तरूणा पालीवाल व वरिष्ठ समाज बहनो का समूह आयोजन में शामिल हुआ एवं गुंगा -बाडमेर से विनोद पालीवाल, ऊषा पालीवाल व परिजन तथा मोरचणा राजसमंद से श्री ऊँकार पालीवाल व परिजन आयोजन में शामिल हुए...। श्रीमति संतोष पालीवाल मोखेरी व श्रीमती जशोदापालीवाल जोधपुर से शामिल हुई...। आयोजन का पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर के ऊर्जावाल समासजेवी श्री दिनेश चंद्र पालीवाल, बाबुलारल पालीवाल रिवडी ने संचालन किया तथा सर्वश्री सुनील पालीवाल, कृष्ण कुमार पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, भेरूलाल पालीवाल, सुरेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, राजेंद्र पालीवाल रिवडी एवं मातृशक्ति में कौशल्या पालीवाल, चंद्रकला पालीवाल, मंजु पालीवाल, कौशल्या पालीवाल, सुंदर देवी पालीवाल, मुनिया पालीवाल ने भ्रमण यात्रा में अपना अमूल्य समय निकलकर समाजहित में सहयोग किया...।

!!... आपके माध्यम से सभी पालीवाल ब्राह्मण समाज जन से अपील है कि इस महत्त्वपूर्ण कार्य से जुडे और इस आयोजन को हम सब मिलकर सफल बनाए...!! 

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sanjay Paliwal...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

 एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

 नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next