पालीवाल वाणी से संजय पालीवाल
जोधपुर (राज.)। जोधपुर जिला देहात कार्यकारिणी में श्री महेश पालीवाल को जिला मंत्री मनोनित होने पर पालीवाल समाज में हर्ष की लहर छा गई। सर्वश्री महेश पालीवाल को वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी श्री गजेंद्रसिंह शेखावत सांसद जोधपुर, पब्बाराम विश्वोई विधायक फलोदी, मंगलसिंह भाटी प्रधान प्रतिनिधि, किशन पालीवाल सरपंच प्रतिनिधि, भेरूसिंह भाटी सरपंच बडी सिडु एवं अध्यक्ष सरपंच संगठन बाप सहित सर्वश्री चम्पालाल राईका, रामप्रताप सरपंच लुणा, हनुमान तंवर मनचीतिया, रूपेश महाराज, शिबु, कृष्णपालसिंह, संजय कानासर, नखताराम सांणदा, मनीष पालीवाल, कमल पालीवाल, सुरेश पालीवाल, जुगल तंवर, शैतानसिंह भुट्ा, जब्बरसिंह गुड़ा, मूलसिंह मांडरड़ी, अचलाराम पालीवाल, देवकिशन पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, महेन्द्र पालीवाल, हिरालाल पालीवाल, हमरलाल पालीवाल एवं पालीवाल वाणी समूह पालीवाल समाज कोणावटी चैराई, पालीवाल जोधपुर से पालीवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, ललीत पालीवाल, मनोज पालीवाल जालोड़, देवीलाल पालीवाल काकेलाव, छगनलाल पालीवाल चैराई, लीलाधर पालीवाल, सुरेश पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, चंपालाल पालीवाल, प्रधानाचार्य राउमावि. प्रकाश पालीवाल चैराई, जोधपुर शहर के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए श्री महेश पालीवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...