पालीवाल वाणी से संजय पालीवाल
जोधपुर (राज.)। कक्षा 10 बोर्ड की परीक्षा में खिनव राज पालीवाल ने 87.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पालीवाल समाज का गौरव बढ़ाया।
खिनव राज पालीवाल ने पालीवाल वाणी जोधपुर संवाददाता संजय पालीवाल से बातचीत करते हुए बताया कि मेरे माता-पिता पुष्पा-ओमप्रकाश पालीवाल की वजह से आज मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है। मेरे गुरूवर ने हर दम मेरी पढ़ाई में बहुत बड़ा योगदान रहा हैं। मैं उनकी मेहनत को कैसे भूल सकता हुं। मेरे विद्यालय शारदा बाल निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कुल जोधपुर के प्रतिभाशाली बच्चों की लगन ओर लक्ष्य को लेकर चला तो मुझे भी सफलता मिली। पालीवाल वाणी समूह सहित सर्वश्री अचलाराम जी, देवकिशन जी, शांतिलाल जी, महेन्द्र जी, हिरालाल जी, हमरलाल जी एवं पालीवाल समाज कोणावटी चैराई, पालीवाल जोधपुर से पालीवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, ललीत पालीवाल, मनोज पालीवाल जालोड़, देवीलाल पालीवाल काकेलाव, छगनलाल पालीवाल चैराई, लीलाधर पालीवाल, सुरेश पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, चंपालाल पालीवाल, प्रधानाचार्य राउमावि. प्रकाश पालीवाल चैराई, जोधपुर शहर के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए श्री खिनव राज पालीवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...