एप डाउनलोड करें

कुंभलगढ़ में मूसलाधार बरसात, जिले में रिमझिम

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Sun, 26 Jul 2015 04:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद| राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ क्षेत्र में शनिवार को मेघ मेहरबान रहे। यहां पर 4 इंच बरसात दर्ज की गई है। मूसलाधार बरसात से पहाड़ों से झरने बहने लगे। देवगढ़ में भी शाम को तेज बरसात हुई। केलवाड़ा, मजेरा, आंतरी, कडिय़ा, उदावड़, वरदड़ा आसपास के क्षेत्र में जमकर बरसात हुई। इसके बाद शाम को फिर 4 बजे से मध्यम बरसात हुई। शाम 6 बजे से रात 8 बजे फिर मूसलाधार बरसात हुई। देवगढ़ और दिवेर में भी शाम पौने सात बजे से बीस मिनट तक तेज बरसात हुई। दिनभर में चारभुजा में दिनभर रिमझिम बरसात का दौर चला। रेलमगरा क्षेत्र में सुबह 10 बजे पंद्रह तक मध्यम-तेज बरसात हुई। शहर में मौसम में साफ रहा। कुंभलगढ़ क्षेत्र में सुबह से शाम तक 45 एमएम, शाम को फिर हुई बरसात से दिनभर में 4 इंच बरसात दर्ज की गई। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next