एप डाउनलोड करें

ससुराल वाले जिसको मौसा समझ कर करते रहे खातिरदारी वो निकला बहु का प्रेमी

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Mon, 09 Aug 2021 06:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

झारखंड के गोड्डा के मेहरमा में चौंकाने वाला मामला सामने आया. प्रेमी प्रेमिका के ससुराल में खुद को उसका मौसा बताकर 4 दिनों तक रहा और खातिरदारी करवाया. दरअसल बिहार के पुनसिया रजौन की रहने वाली आशा कुमारी की शादी कुंदन नामक युवक से हुई. शादी के 4 महीने बाद कुंदन नौकरी की तलाश में दिल्ली चला गया. इधर आशा ने अपने प्रेमी को अपने सुसराल बुला लिया और खुद का मौसा बताकर 4 दिनों तक रखा. इस दौरान ससुरालवालों ने उसकी बातों पर यकीन कर प्रेमी की जबरदस्त खातिरदारी की.

आशा के ससुर बनवारी मण्डल ने बताया कि जब युवक से पारिवारिक बातचीत हुई. संगे-संबंधियों के बारे में पूछा गया तो वो फंसता दिखा. जिसके बाद इस चीज का खुलासा हुआ कि युवक मौसा नहीं बल्कि बहू का प्रेमी है. इसके बाद बीते गुरुवार को प्रेमी को चुपचाप भगा दिया गया. लेकिन प्रेमी शनिवार की रात एक बार फिर प्रेमिका से मिलने पहुंच गया.

ससुर के मुताबिक उसे शक था कि लड़का दोबारा बहू से मिलने के लिए उसके घर आ सकता है. इसलिए वह रात को जागता था. उसका शक सही निकला और लड़का शनिवार को दोबारा घर आया और पकड़ा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे बिजली के खंभे से बांध दिया और पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया.प्रेमी ने बताया कि वह एक दवाई लेने गांव पहुंचा था, लेकिन शक के आधार पर उसे बंधक बना लिया गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next