एप डाउनलोड करें

मावली में ब्राह्मण परिचय सम्मेलन की तैय्यारी को लेकर छठी बैठक संपन्न

उदयपुर Published by: paliwalwani.com Updated Mon, 09 Aug 2021 11:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. 12 सितंबर 2021 की परिचय सम्मेलन की तैय्यारी की छठी बैठक, मावली में 8 अगस्त 2021 को संपन्न हुई. जिसमें उदयपुर/मावली, मेवाड पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समत ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा प्रस्तावित 12 सितंबर 2021 को शनि देव मंदिर मावली में परिचय सम्मेलन की भव्यता को लेकर समिति विभिन्न ग्रामस्तर पर व्यापाक तैयारी कर रही हैं. इसी संबंध में 8 अगस्त को शनि देव मंदिर में श्री बाबूलाल जी शर्मा- उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में रखी गई. जिसमें मावली तहसील के ग्राम प्रतिनिधियो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. उदयपुर से समिति पदाधिकारियो की टीम ने बायोडेटा संग्रह व सभी से विचार विमर्श किया. बैठक में सर्वश्री त्रिभुवनलाल पालीवाल, हेमंत नागदा, नाथूलाल शर्मा, श्रीमती प्रेमलता पालीवाल एवं संस्थापक एच आर पालीवाल ने अपने अपने विचार रखे. अधिक जानकारी के लिए श्री नाथूलाल जी शर्मा-वित्त मंत्री, मोबाईल नंबर 9461207020 पर संपर्क करें. उक्त जानकारी समिति संस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next