एप डाउनलोड करें

TRS के 4 विधायकों की खरोद-फरोख्त का खुलासा : 100 करोड़ की हो सकती थी डील, भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 27 Oct 2022 01:28 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

तेलंगाना : तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने TRS के 4 विधायकों की खरोद-फरोख्त का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि खुद विधायकों ने इस बात की सूचना दी थी। मामले में 3 लोगों को 15 करोड़ रुपए के साथ अरेस्ट किया है। विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए या उससे अधिक की पेशकश हुई थी। भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा है।

TRS ने इस पूरे मामले में BJP को दोषी ठहराया है। पार्टी के प्रवक्ता कृष्णक ने कहा कि KCR के विधायक बिकने वाले नहीं है। TRS के जिन विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई, उनमें गुववाला बलाराजू, बीरम हर्षवर्धन, पायलट रोहित रेड्डी, रेगा कंथाराव शामिल हैं।

100 करोड़ की हो सकती थी डील

साइबराबाद पुलिस कमिश्नर स्टीफन रवींद्र ने बताया कि हमें TRS के विधायकों ने ही खरीद-फरोख्त होने की जानकारी दी थी। हमने अजीज नगर के एक फार्म हाउस पर छापेमारी की तो हमें नकदी और चेक बरामद हुए। कमिश्नर ने आगे कहा कि विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए या उससे अधिक की डील हो सकती थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next