अन्य ख़बरे

TRS के 4 विधायकों की खरोद-फरोख्त का खुलासा : 100 करोड़ की हो सकती थी डील, भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप

Paliwalwani
TRS के 4 विधायकों की खरोद-फरोख्त का खुलासा : 100 करोड़ की हो सकती थी डील, भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप
TRS के 4 विधायकों की खरोद-फरोख्त का खुलासा : 100 करोड़ की हो सकती थी डील, भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप

तेलंगाना : तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने TRS के 4 विधायकों की खरोद-फरोख्त का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि खुद विधायकों ने इस बात की सूचना दी थी। मामले में 3 लोगों को 15 करोड़ रुपए के साथ अरेस्ट किया है। विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए या उससे अधिक की पेशकश हुई थी। भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा है।

TRS ने इस पूरे मामले में BJP को दोषी ठहराया है। पार्टी के प्रवक्ता कृष्णक ने कहा कि KCR के विधायक बिकने वाले नहीं है। TRS के जिन विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई, उनमें गुववाला बलाराजू, बीरम हर्षवर्धन, पायलट रोहित रेड्डी, रेगा कंथाराव शामिल हैं।

100 करोड़ की हो सकती थी डील

साइबराबाद पुलिस कमिश्नर स्टीफन रवींद्र ने बताया कि हमें TRS के विधायकों ने ही खरीद-फरोख्त होने की जानकारी दी थी। हमने अजीज नगर के एक फार्म हाउस पर छापेमारी की तो हमें नकदी और चेक बरामद हुए। कमिश्नर ने आगे कहा कि विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए या उससे अधिक की डील हो सकती थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News