एप डाउनलोड करें

TOKYO OLYMPICS : भारतीय पहलवान के कोच ने रेफरी के साथ की मारपीट, भारत ने किया टर्मिनेट

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 06 Aug 2021 09:34 PM
विज्ञापन
TOKYO OLYMPICS : भारतीय पहलवान के कोच ने रेफरी के साथ की मारपीट, भारत ने किया टर्मिनेट
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

टोक्यो ओलिंपिक से भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के कोच को बर्खास्त कर दिया गया है। भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के विदेशी कोच मुराद गेदरोव पर गंभीर आरोप लगे हैं। मुराद गेदरोव पर आरोप है कि दीपक पूनिया के कांस्य पदक मुकाबले में हार के बाद कोच ने रेफरी के साथ मारपीट की। 5 अगस्त यानी एक दिन पहले ही दीपक पूनिया का मुकाबला सैन मरीनो के माइल्स अमाइन से हुआ था। जिसमें अमाइन ने पूनिया को 3-2 से हरा दिया था।

इस घटना के बाद रेसलिंग की इंटरनेशनल गवर्निंग बॉडी FILA ने सख्त एक्शन लिया है। इस मामले की शिकायत भारतीय कुश्ती महासंघ से भी बात की गई। भारतीय कुश्ती महासंघ से भी इस बाबत पूछताछ की गई। भारत ने इस पर सख्त रुख अपनाया और कहा गया कि उन्होंने गेदरोव को टर्मिनेट कर दिया है। फिलहाल अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next