नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की है। जिसके बदौलत टीम ने वापसी की है। टेस्ट मैच के रोमांच के बीच इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने सोशल मीडिया पर शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया है।
इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के बाद जेम्स एंडरसन की तस्वीर शेयर की। जिसमें वो काफी बुजुर्ग नजर आ रहे हैं। इस फैन आर्मी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ये 2050 है और 68 साल के जेम्स एंडरसन ने जूनियर विराट कोहली को पहली गेंद पर आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 1500वां शिकार बनाया है।
इस ट्वीट की अब चारों तरफ जमकर आलोचना हो रही है। भारतीय क्रिकेट फैंस भी इग्लैंड की बार्मी आर्मी की शर्मनाक हरकत से काफी भड़क गए हैं। इस पोस्ट पर गुस्सा जाहिर किया है। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट में खेला जाएगा। सीरीज अभी 0-0 की बराबरी पर है।