एप डाउनलोड करें

अजीबोगरीब घटना : सांप ने बुजुर्ग को डसा उसने गुस्से में सांप को चबा कर मार डाला!!!!

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 10 Aug 2021 08:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

‘तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझे काटने की, मैं तुझे कच्चा चबा जाऊंगा’… यह कहते हुए एक शख्स ने जहरीले करैत सांप को कच्चा चबा लिया. यह अजीबोगरीब घटना बिहार के नालंदा जिले की है. चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर डीह गांव में हुए इस वाकये के बारे में बताया जा रहा है कि यहां रामा महतो नाम के व्यक्ति को करैत सांप के बच्चे (पोवा) ने डंस लिया. सांप के काटने के बाद गुस्से में रामा ने सांप को पकड़ लिया और कहने लगा कि- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? तुम मुझे काटते हो, मैं तुम्हें काटूंगा! इसके बाद 65 साल के बुजुर्ग ने सांप को चबा-चबा कर मार डाला.

यह अजीबोगरीब घटना बिहार के नालंदा जिले  की है. चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर डीह गांव में हुए इस वाकये के बारे में बताया जा रहा है कि यहां रामा महतो नाम के व्यक्ति को करैत सांप के बच्चे (पोवा) ने डंस लिया. सांप के काटने के बाद गुस्से में रामा ने सांप को पकड़ लिया और कहने लगा कि- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? तुम मुझे काटते हो, मैं तुम्हें काटूंगा! इसके बाद 65 साल के बुजुर्ग ने सांप को चबा-चबा कर मार डाला.

शनिवार रात करीब 8 बजे घर के दरवाजे पर सांप ने रामा महतो को डंस लिया था. इस के बाद वह गुस्से में आ गए और सांप को चबा गए. चबाने के दौरान सांप ने बुजुर्ग को मुंह में कई जगह काट लिया. इससे बुजुर्ग लहूलुहान हो गए और थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई. सांप को चबाने के बाद भी रामा महतो नहीं माने. चबाने के बाद मरे हुए सांप को घर के पास छोटे से पेड़ की टहनी में टांग दिया और सोने चले गए. घरवालों ने उन्हें इलाज कराने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि सांप का बच्चा था, जहर नहीं चढ़ेगा. परिजनों ने रामा महतो की बात मान ली, लेकिन अंतत: उनकी जान चली गई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next