पिछले कुछ समय से देश में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। देश में पिछले कुछ समय से हरेक जीवन जरूरी चीज के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। खास तौर पर एलपीजी के बढ़ते दाम आम आदमी को जले पे नमक छिड़कने का काम कर रहे है। एलपीजी के दाम बढ़ते बढ़ते 1000 रुपये के पास पहुच गए है। कोरोना काल से बहुत सारे ग्राहकों को LPG सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी नहीं मिल रही है। ऐसे में अगर हम आपको कहे की 1000 रुपये के LPG गेस सिलिंडर को बुक करवाने पर आपको 3000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। तो जरूर इस ऑफर का लाभ उठाना चाहेंगे।
दरअसल यह लाभ Paytm अपने उपभोक्ताओ को दे रहा है। अगर आप अपने LPG गेस सिलिंडर की बुकिंग Paytm के जरिये करवाते है तो आपको 3000 रुपये तक का कैशबेक मिल सकता है| इस ऑफर का लाभ Paytm के पुराने ग्राहक भी उठा सकते है। यह जानकारी Paytm ने अपने एप पर सांजा करी है। कंपनी ने इस ऑफर की अंतिम तारीख के बारे मे कुछ नहीं बताया है।
अगर आप Paytm के जरिये से 3000 रुपये का लाभ उठाना चाहते है तो, इसके लिए आपको सबसे पहले आप को Paytm की एप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद आपको क्या करना है उसकी सारी जानकारी निचे दी गई है।
जैसे हर योजना से जुडी कुछ न कुछ शर्ते और नियम होते है वैसे ही इस योजना से जुड़े कुछ नियम और शर्ते है। बतादे के अगर आप पहली बार Paytm के जरिये गैस बुक करा रहे हैं।तो ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हो । हर महीने तीन गैस सिलिंडर बुक करने पर पहली बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। यह सिर्फ तीन महीने के लिए मिलेगा और यह 10 रुपये से 1000 रुपये तक का हो सकता है।