कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ ही हुई है. बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान छाया हुआ दिखाई दे रहा है. ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं और इनसे भारतीय शेयर बाजार को किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिल रहा है.
शेयर बाजार की आज ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स 132.62 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 59,331.31 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 37.20 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 17,428.60 पर खुल पाया है.
सेंसेक्स के 30 में से केवल 12 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है और 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके साथ ही निफ्टी के 50 में से 11 शेयरों में तेजी है और 38 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.
अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, सन फार्मा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, मारुति, टीसीएस, टाटा स्टील, विप्रो, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.