एप डाउनलोड करें

शेयर बाजार गिरावट पर खुला : सेंसेक्स के किन शेयरों में है आज गिरावट

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Mon, 27 Feb 2023 11:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ ही हुई है. बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान छाया हुआ दिखाई दे रहा है. ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं और इनसे भारतीय शेयर बाजार को किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिल रहा है. 

शेयर बाजार की आज ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स 132.62 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 59,331.31 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 37.20 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 17,428.60 पर खुल पाया है.

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

सेंसेक्स के 30 में से केवल 12 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है और 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके साथ ही निफ्टी के 50 में से 11 शेयरों में तेजी है और 38 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है. 

सेंसेक्स के किन शेयरों में है आज गिरावट 

अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, सन फार्मा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, मारुति, टीसीएस, टाटा स्टील, विप्रो, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next