एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री के चयन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 10 Dec 2022 12:56 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शिमला : (भाषा) हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों की शुक्रवार को हुई बैठक में अगले मुख्यमंत्री के चयन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए, हिमाचल प्रदेश के लिए पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि एक पंक्ति का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया और पार्टी के पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

कांग्रेस पार्टी के भीतर गुटबाजी का खंडन करते हुए, शुक्ला ने कहा कि विधायक दल के नेता के पद के लिए कोई नाम सामने नहीं आया और विधायकों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि पार्टी नेतृत्व इस पर निर्णय करे।

बैठक के बाद कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा, 'सभी 40 विधायकों ने CLP बैठक में सर्वसम्मति से आलाकमान को मुख्यमंत्री चुनने के लिए अधिकृत किया है।' राजीव शुक्ला ने कहा, 'विधायकों ने सीएम पद के लिए किसी का नाम नहीं दिया। बल्कि विधायकों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें अगले सीएम पर फैसला लेने के लिए हाईकमान को अधिकृत किया है। 

  • 'गुटबाजी की खबरें गलत'

सीएम पद को लेकर मतभेद की खबरों पर राजीव शुक्ला ने कहा, 'मीडिया में हिमाचल कांग्रेस के अंदर गुटबाजी और मतभेद को लेकर चलाई जा रही खबरें गलत हैं। सभी साथ और एकजुट हैं। सभी 40 विधायकों ने पार्टी में हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।'

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next