उत्तराखंड | महंगाई को देखते हुए प्रदेश सरकार अब जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ऐसे संकेत दिए हैं। रामनगर के ढिकुली में भाजपा के चिंतन शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी होने पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते हैं। राज्य सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पेट्रो पदार्थों पर टैक्स कम करने पर विचार कर रही है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
उपचुनाव के लिए सीट के चयन को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव कहां से लड़ना है, यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। जहां से आदेश होगा वहां से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि कई विधायक अपने यहां से चुनाव लड़ने की पेशकश कर रहे हैं, यह उनके लिए खुशी की बात है। विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार हो रहा है।
सीएम ने कहा कि कोरोना काल में सरकार राशन की दुकानों से जनता को कम दामों पर चीनी, गेहूं-चावल मुहैया करा रही है। इससे आम जनता को काफी राहत मिली है।