बैंक के खाताधारकों को 1 अगस्त से डोरस्टेप बैंकिंग के लिए भी पैसे खर्च करने होंगे. इसके अलावा बैंक ने 1 जुलाई से ब्याज दरों में भी कटौती कर दी है तो आपको मिलने वाला फायदा भी कम हो गया है. आईपीपीबी ने इस बारे में जानकारी दी है. बता दें इस समय डोरस्टेप बैंकिग पर कोई चार्ज नहीं लगता है.
1 अगस्त 2021 से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिग के लिए प्रति कस्टमर प्रति रिक्वेस्ट 20 रुपये खर्च करने होंगे. आपको बता दें बैंक ने हाल ही में ब्याज दरों में भी कटौती कर दी है. .
बता दें पहले ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 2.75 फीसदी ब्याज मिल रहा था, लेकिन बैंक ने इसको 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 2.50 फीसदी कर दिया है. जुलाई से सितंबर तक की तिमाही में ग्राहकों को 2.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक रखने वाले ग्राहकों को 2.75 फीसदी सालाना दर से ब्याज मिलेगा.
पहले ग्राहकों को बैलेंस चेक करने, रुपये ट्रांसफर करने और दूसरे वित्तीय लेनदेन के लिए अपने पास के पोस्ट ऑफिस में जाना पड़ता था. अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से ग्राहकों की बैंकिंग सेवाओं तक काफी आसान पहुंच हो गई है.
IPPB ऐप को डाउनलोड कर ‘ओपन अकाउंट’ पर क्लिक करें.
>> मोबाइल नंबर और पैन डालें.
>> इसके बाद आधार नंबर डालना होगा.
>> अब खाता खुलवाने वाले के आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
>> अब कुछ पर्सनल डिटेल्स डालनी होंगी, जैसे- मां का नाम, शैक्षणिक योग्यता, पता और नॉमिनेशन की डिटेल्स आदि.
>> सबमिट करने के बाद अकाउंट खुल जाएगा और इसे ऐप से एक्सेस किया जा सकेगा.