एप डाउनलोड करें

गैंगरेप पीड़िता की मदद करने वाले को पीटा, FIR दर्ज

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Wed, 14 Jul 2021 01:20 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गैंगरेप पीड़िता दलित महिला पक्ष की मदद करने को लेकर गांव के ही एक टीचर पर जानलेवा हमला किया गया है। आरोप है कि करीब 40 से अधिक दबंगों ने मिलकर स्कूल में घुसकर टीचर पर हमला किया और उन्हें स्कूल से बाहर खींच लाए। स्कूल में तोड़-फोड़ करने के बाद पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी।

 इस वारदात के बाद से गांव दो पक्षों में बंट गया है। वहां तनाव वाली स्थिति है। मामले की जांच एसीपी सोहना को सौंपी गई है। वहीं, गैंगरेप करने के 4 आरोपितों में से एक हरियाणा पुलिस का जवान है। वह फिलहाल फरीदाबाद पुलिस में तैनात है।

पुलिस के अनुसार, यह शिकायत गांव के रहने वाले टीचर अजीत सिंह ने दी है। पीड़ित का कहना है कि दलित महिला से गैंगरेप मामले में उसने पीड़ित पक्ष की हर संभव मदद की। इसके चलते आरोपित दबंग पक्ष के लोगों ने पहले मीटिंग की। रविवार दोपहर को वह स्कूल में कुछ काम कर रहे थे। तब 8-10 बाइक व 3-4 कार स्कूल के बाहर आकर रुकी। इन पर से उतरकर 40 लोग जबरन स्कूल में घुस आए। उन्हें कमरे से खींचकर बाहर लाकर मारपीट करने लगे। स्कूल में तोड़-फोड़ की और उनके भाई का मोबाइल छीन लिया।

सभी दबंग मिलकर पीड़ित को पीटते हुए गांव की गलियों में ले गए और वहां भी पिटाई कर घुमाते रहे। दलित पक्ष व अन्य ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा करने का प्रयास किया। फिर मरा हुआ समझकर उसे सड़क किनारे छोड़ ये दबंगों की भीड़ चली गई। पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हालत बेहतर होने पर सोमवार देर रात मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। सोहना सदर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, लूटपाट आदि धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next