पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के दौरे को लेकर विपक्ष ने सत्ताधारी दल भाजपा और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। बसपा नेता धर्मवीर चौधरी ने एक टीवी डिबेट के दौरान कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा ढोंगी कोई नहीं होगा। वाराणसी की जनता आप लोग से प्यार नहीं करती, वो आपके (भाजपा) लिए तैयार बैठी है।” इस दौरान एंकर ने उनको टोकते हुए कहा, ”आप आखिरी बार कब वाराणसी गए थे?” इस सवाल पर बसपा के प्रवक्ता नाराज हो गए।
डिबेट शो ‘डंके की चोट पर’ के दौरान बसपा नेता धर्मवीर चौधरी ने पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर उनपर निशाना साधा, एंकर अमन चोपड़ा ने उनसे पूछा कि आप आखिरी बार कब वाराणसी गए थे? बसपा नेता एंकर के इस सवाल पर नाराज हो गए।
इसके बाद धर्मवीर चौधरी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा, ”हर घंटे में इस प्रदेश में बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है, युवा रोजगार मांग रहा है, भाजपा धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है।”
धर्मवीर चौधरी ने कहा, ” से हिंदू धर्म का किसी को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। आप हिंदू-मुस्लिम के बीच मुद्दों को उलझाकर राजनीति न करें।” इस पर भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कहा, ”पीएम मोदी को वाराणसी की जनता से प्यार मिल रहा है, इसलिए वह जा रहे हैं। सर्टिफिकेट बांटने का काम तो आप लोग करते हैं।”
भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कहा, ”हम सबकी बात करते हैं, सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं तो आपको तकलीफ होती है। आप बताइए कि आपको क्यों तकलीफ होती है। हम तो सबको साथ लेकर चलने की बात ही कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, ”इन लोगों ने कभी नहीं चाहा कि यूपी का विकास हो, यूपी की आधुनिक पहचान बने। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की ये भाषा भी उनके सिलेबस से बाहर है। उनके सिलेबस में माफियावाद, परिवारवाद,घरों-जमीनों पर अवैध कब्जा है।”