इंदौर : इंदौर-भोपाल मेट्रो Indore-Bhopal Metro की धीमी रफ्तार जारी है. 2 फीसदी भोपाल मेट्रो और मात्र 1 फीसदी इंदौर मेट्रो का काम हुआ है। इंदौर मेट्रो पर 162 करोड़ और भोपाल मेट्रो पर 330.62 करोड़ खर्च हो गए. उक्त खुलासा विधानसभा में विधायक जीतू पटवारी Jitu Patwari द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिया है. स्मार्ट सिटी Smart City के तहत इंदौर में 867 करोड़ के कार्य हुए, तो भोपाल में 985 करोड़ खर्च हो चुके हैं. इंदौर मेट्रो के काम में पिछले दिनों ही गति आई और एमआर-10 पर पिलर के निर्माण दिखने लगे. अभी 25 दिसम्बर 2021 को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 1400 करोड़ के दूसरे चरण का भूमिपूजन करेंगे. इंदौर मेट्रो का मात्र 1 फीसदी काम ही हुआ है और भोपाल का 2.03 प्रतिशत ही काम हो पाया है.