बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का परिवार पिछले कुछ समय से कई विवादों का सामना कर रहा है. इसी बीच अब एक नई मुसीबत ने शिल्पा के घर में दस्तक दे दी है. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस की मां सुनंदा शेट्टी ने पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.
सुनंदा का कहना है कि उनके साथ जमीन की खरीद-फरोख्त में 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. उन्होंने इस मामले में अब सुधाकर घरे नाम के एक शख्स पर आरोप लगाया है.पुलिस ने सुनंदा की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा में केस दर्ज किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनंदा शेट्टी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सुधाकर ने फर्जी कागजतों की मदद से उन्हें 1.6 करोड़ रुपये की जमीन बेची हैं. फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
गौरतलब है कि बीते बुधवार को ही शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर शेयर बाजार रेगुलेटरी बॉडी सेबी (SEBI) ने 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. दरअसल, सेबी ने शिल्पा और राज की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड को इनसाइड ट्रेडिंग के बाजार के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया है.