अलीगढ़. अलीगढ़ के हरदुआगंज बरौठा गांव में अलग-अलग संप्रदाय के युवक और युवती के शव सोमवार सुबह आम के बाग में पेड़ से लटके मिले हैं. गांव से 400 मीटर दूर हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या व आत्महत्या में उलझी पुलिस ने घटना स्थल को सील कर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया. एक ही रस्सी के दोनों छोरों पर लटके शवों को देखकर ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं. इसके पीछे की वजह यह भी है कि भारी भरकम शरीर वाले युवक का शव हवा में लटका हुआ था. जबकि उससे कम वजन वाली लड़की के घुटने जमीन से लगे हुए थे. पुलिस को मौके से लड़की के एक जोड़ी कपड़े, चप्पल बरामद हुई हैं. फिलहाल पुलिस हर पहलू को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मृतक प्रेमी युगल दो समुदाय के होने से गांव में तनाव भरी शांति है.
ये खबर भी पढ़े : वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस नहीं रहे : पीएम मोदी ने भी जताया दुख