एप डाउनलोड करें

अगर वेटिंग टिकट के जरिए ट्रेन में किया सफर, तो हो सकती है जेल

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Mon, 25 Oct 2021 04:06 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कोरोना वायरस की महामारी के बाद से देश दुनिया में कई चीजें बदल चुकी हैं। वायरस के इस दंश से हर एक क्षेत्र नकारात्मक ढंग से प्रभावित हुआ है। इससे भारतीय रेल भी अछूती नहीं रही। कोरोना वायरस के बाद भारतीय रेलवे के नियमों में कई बड़े बदलाव हुए हैं। पहले जहां वेटिंग टिकट के जरिए भी लोग सफर कर सकते थे। अब वो सिलसिला खत्म हो चुका है। महामारी की रफ्तार को धीमा करने के लिए भारतीय रेल केवल उन्हीं लोगों को ट्रेन में सफर करने की इजाजत दे रही है, जिनके पास कंफर्म टिकट है। वहीं अब त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस वजह से बड़ी मात्रा में लोग अपने घरों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे लोग भी हैं, जिनका ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं हुआ है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं और आप वेटिंग टिकट के जरिए ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं, तो आगे जो हम बताने जा रहे हैं उस बात पर जरूर ध्यान दें। 

 यह भी पढ़े : इंटरनेट से 5 मिनट में शुरू कर सकते हैं पैसा कमाना, जाने कैसे करें कमाई

यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और दर्ज करवाना करवाना हुआ आसान

अगर आप ट्रेन में वेटिंग टिकट के सहारे सफर करने जा रहे हैं, तो भारतीय रेलवे आपसे एक बड़ा जुर्माना वसूल सकती है। वहीं अगर आप जुर्माना नहीं भर पाते हैं, तो इस स्थिति में आपको जेल भी भेजा जा सकता है। भोपाल के प्रमंडल क्षेत्र से इसकी शुरुआत कर दी गई है। वहां पर वेटिंग टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के ऊपर बैन लगा दिया गया है। इसे लेकर रेलवे कई बड़े अभियान चला रही है। अब तक कुल 6 हजार से ज्यादा यात्री वेटिंग टिकट पर सफर करते हुए पकड़े जा चुके हैं।

यह भी पढ़े : SBI ने किया बड़ा ऐलान : खत्म किए सभी चार्जेस, जानिए कितना होगा फायदा

वेटिंग टिकट पर सफर कर रहे यात्रियों से प्रति व्यक्ति 500 रुपये जुर्माने के तौर पर लिया जा रहा है। संभावना ये जताई जा रही है कि त्योहार सीजन को देखते हुए ये पहल पूरे देश भर में लागू की जा सकती है। इसका सीधा प्रभाव त्योहार के सीजन में सफर करने वाले लोगों के ऊपर होगा। इस पहल का मकसद कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकना है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next