एप डाउनलोड करें

Honey Singh ने पत्नी के आरोपों को किया खारिज, बोले-आरोप पूरी तरह बेबुनियाद

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 07 Aug 2021 08:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पिछले कई दिनों से बॉलीवुड रैपर हनी सिंह सुर्खियों में हैं. उनकी पत्नी शालिनी सिंह) ने सिंगर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब इस मामले में हनी सिंह का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने पत्नी के आरोपों को गलत बताते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है.

हाल ही में हनी सिंह  ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक बयान जारी किया है. इस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी शालिनी सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठे हैं. मैं इन आरोपों से बेहद दुखी हूं. मैंने आज से पहले कभी पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया है. मेरे लिरिक्स से लेकर मेरी हेल्थ को लेकर पहले कई बार तरह-तरह की बातें हुई है लेकिन मैंने कभी किसी भी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की. मगर इस बार मैंने स्टेटमेंट देना इसलिए जरूरी समझा क्योंकि इन आरोपों में मेरे साथ-साथ मेरे परिवार वालों को भी शामिल किया गया है. मेरी पत्नी द्वारा सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं.’

हनी सिंह ने आगे लिखा, ‘मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 15 सालों से जुड़ा हुआ हूं. इस इंडस्ट्री से जुड़े कई आर्टिस्ट, मूजिशियन मेरे खास दोस्त हैं. इन सभी को पता है कि मेरा रिश्ता पत्नी संग कैसा रहा है. मैं शालिनी द्वारा लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद करार करता हूं. अब इस मामले पर इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कहूंगा. मामला कोर्ट में है और मुझे कानून पर पूरी तरह विशवास है. सच जल्द लोगों के सामने आएगा.’हनी सिंह ने फैंस से अपील करते हुए कहा, ‘मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि बिना कुछ जाने मामले के नतीजे पर ना पहुंचे. मुझे यकीन है कि इंसाफ जरूर होगा और सच्चाई की जीत होगी.’

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next